खुशखबरी: कोरोना पॉजिटिव पांच मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, निजी हॉस्पिटल में हुए शिफ्ट
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। तब्लीगी जमात मरकज में शामिल जमातियों सहित पांच की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि तीन सप्ताह पूर्व महुआबाग मस्जिद में जिला प्रशासन ने छापेमारी कर ग्यारह लोगों को पकड़ हॉस्पिटल में जांच कराई थी। जिसमें तीन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। प्रशासन ने सभी लोगों को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद में भेजा। साथ ही उनके संपर्क में आए दिलदारनगर से दो लोग और कोरोना पॉजीटिव मिले थे। जिसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था।
मगर शासन के निर्देश पर बेहतर चिकित्सिकीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु 13 दिन पूर्व दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल वाराणसी भेज दिया गया। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। यह खबर आते ही जिले के लोगो मे खुशी का माहौल बना हुआ हैं, अधिकारी भी राहत की सांस ले रहे हैं। सीएमओ डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि जिले से इलाज के लिए भेजे गए पांचों मरीज ठीक हो गए हैं। वाराणसी हॉस्पिटल ने इन्हें छोड़ दिया हैं, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ प्रगति कुमार ने बताया कि मरीजों की स्थिति सही हैं। फिलहाल उन्हें जिले के निजी हॉस्पिटल में ऐहतियात के तौर पर रखा जाएगा।