खबर का असर: पीडब्लूडी द्वारा लॉकडाउन में निकाले गये टेंडर निरस्त, कुछ चहेतों के टेंडर अब भी नहीं हुए निरस्त



जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। लॉकडाउन में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण के लिए निकाला गया टेंडर सवालों के घेरे में आने के बाद मुश्किल में फंसे विभागीय अफसरों ने आखिरकार रदद् कर दिया है। अधीक्षण अभियंता कार्यालय द्वारा सोमवार को आदेश दिया कि अगले आदेश तक सभी निविदा स्थगित की जा रही हैं। 
बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्णाण कार्य के लिए करोड़ों रुपए के टेंडर निकाले गए थे। सोमवार को विभाग में 18 व 23 मार्च से लेकर अबतक लॉकडाउन में निकाले गए सभी टेंडर अधीक्षण अभियंता के आदेश पर स्थगित किए जाने का फैसला आया हैं। उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलते ही विभाग सहित ठेकेदारों में खलबली मच गई हैं। 
इसी बीच सूत्रों के मुताबिक हैरानी कर देने वाली खबर मिली कि अभी भी कुछ टेंडर निरस्त नहीं किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्य अधिशासी अधिकारी के किसी चहेते ठेकेदार की हैं। बहरहाल लाकडाउन में निकाले गए टेंडर पर कार्य करना नियम विरुद्ध हैं। इस खबर को जनसंदेश टाइम्स समाचार पत्र और पोर्टल में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। 
खबर का संज्ञान लेते हुए वाराणसी अधीक्षण अभियंता सुरेन्द्र अग्रवाल ने सभी टेंडरों को नोटिस जारी कर निरस्त करने का आदेश जारी किया। दरअसल पीडब्ल्यूडी के तीनों खंडों में लॉकडाउन के दौरान ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर निविदा निकाले थे। विभाग की तेजी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे। सवाल उठ रहा है कि आखिर जो व्यवस्था चल रही थी, उसे चंद दिनों और जारी रखने में दिक्कत क्या थी। 
खैर, सवालों में फंसने के बाद जिम्मेदारों ने टेंडर को रद्द कर दिया है।  अधिकारियों पर सवाल उठना लाजिमी है कि टेंडर तो लॉकडाउन के चंद दिनों पहले निकाला गया था। यदि अधिकारी चाहते तो लॉकडाउन की घोषणा के बाद इसे रद्द कर सकते थे। इस संबंध में अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। जब पूछा गया कि अभी भी कुछ टेंडर को निरस्त नहीं किया गया हैं तो जवाब दिया कि ऑफिस से बाहर हूं, कार्यालय से पता कर सकते हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार