खबर का असर: ‘जनसंदेश टाइम्स’ में खबर छपने पर हरकत में आया प्रशासन, खरावन में खड़ंजा निर्माण कार्य बंद
पहुंचे बीडीओ, ग्रामीणों का बयान लेकर जानी हकीकत
कार्य को लेकर प्रधान और सचिव को जमकर फटकारा
जनसंदेश न्यूज
बाबतपुर। लॉक डाउन जारी होने के बावजूद बड़ागांव विकास खंड के खरावन गांव में बीते गुरुवार को चल रहे खड़ंजा कार्य शुक्रवार को रोक दिया गया। इस कार्य की खबर ‘जनसंदेश टाइम्स’ में प्रकाशित होने पर सुबह बीडीओ मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान तथा सचिव की जमकर क्लास लेते हुए काम बंद कराया। हास्यास्पद यह कि मौके पर ईंट व निर्माण सामग्री गिरा था उसके बावजूद ग्राम प्रधान और सचिव ने कहा कि यहां कोई निर्माण कार्य नहीं चल रहा था।
कोविड-19 के संक्रमण से जनता को बचाने और इस महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है। ताकि लोग घर में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सो, न सिर्फ शासन की तमाम निर्माण संबंधी योजनाएं भी ठप हैं बल्कि सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों के अधिकांश स्टाफ घर बैठे दफ्तर का कामकाज कर रहे हैं। ऐसे में खरवान गांव में धड़ल्ले से आधा दर्जन मजदूरों के सहयोग से खड़ंजा बिछाने का कार्य चल रहा था और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया था।
इस विषय में शुक्रवार को ‘जनसंदेश टाइम्स’ में उस कार्य की तस्वीरों के साथ ‘महामारी दरकिनार, बिछा रहे खड़ंजा’ शीर्षक से खबर छपने से अफसर सकते में आ गये और संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया। डीपीआरओ शाश्वत आनंद सिंह ने बीते गुरुवार की रात ही इस प्रकरण में कह दिया था कि मौके पर कार्य रोकवाएंगे और ग्राम प्रधान तथा सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
उसी क्रम में शुक्रवार की सुबह खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी अपने साथ ग्राम पंचायत अधिकारी को लेकर खरावन पहुंचे और मौका-मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों के बयान भी लिये। उसके बाद ग्राम प्रधान गीता देवी और सचिव आनंद कुमार को जमकर फटकार लगायी। श्री द्विवेदी के लौटने के बाद सचिव ने खरावन में कोई भी निर्माण कार्य होने से साफ इंकार किया। वहीं, गीता देवी ने खबर प्रकाशित होने पर नाराजगी जतायी। जबकि बीते गुरुवार को ग्राम प्रधान ने स्वीकार किया था कि खड़ंजा का नया नहीं बल्कि मरम्मत का कार्य चल रहा है।