कीनाराम स्थल क्रीं कुण्ड शिवाला द्वारा बांटी गई राहत सामग्री, पीठाधीश्वर महाराज ने की घरों में रहने की अपील


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, सर्वेश्वरी समूह व अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी से अपील की है कि वे लॉक डाउन की अवधि में अपने घरों में ही रहे, जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में मदद मिल सकें। वहीं दूसरी तरफ बाबा कीनाराम स्थल क्रीं कुण्ड शिवाला के सौजन्य से सदस्यों द्वारा पड़ाव, डोमरी, सामनेघाट, लंका, अस्सी, मंडुवाडीह, मंडौली और भेलूपुर इलाकों में गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंद लोगों को प्रसाद, फूड पैकेट, फेस मास्क, बिस्कुट, सेनेटाइजर एवं साबुन का वितरण किया गया।



पीठाधीश्वर बाबा सिध्दार्थ गौतम राम जी ने कहा कि चीन से उत्पन्न कोरोना महामारी का प्रकोप कोरोन वायरस के संक्रमण का प्रकोप दिन प्रतिदिन भारत में भी अपना विस्तार करता जा रहा है। इस विकट परिस्थिति के नियंत्रण के लिये देश में वर्तमान समय में लॉकडाउन लागू है। देश इस समय भयंकर परिस्थितियों से गुजर रहा है। इस संकट की घड़ी में हम आप के साथ हैं। आप देशवासियों से अपील है कि घरों में ही रहें अभी बाहर बिल्कुल न निकलें। 



कोरोनॉ संक्रमण के इस काल में अपनी जान जोखि़म में डालकर सेवा में लगे चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और सुरक्षा बल के जवान एवं सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त करें जो समाज के लोगों की सेवा में तत्परता से लगे हुए है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा