करेली में हत्या के बाद प्रशासन सतर्क, अफसरों ने प्रबुद्धजनों, धर्मगुरुओं से मांगी मदद



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोविड-19 के बढ़ते खतरे और करेली में युवक की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने तथा सौहार्द बनाए रखने के लिए अफसरों ने प्रबुद्धजनों तथा धर्मगुरुओं से मदद मांगी है। साथ ही प्रमुख चौराहों पर चौपाल के आयोजन की रणनीति बनाई गई है। इन चौपालों में सहयोग की अपील के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया गया। क्षेत्र के प्रमुख लोगों एवं धर्मगुरुओं के साथ संदिग्धों की भी सूची तथा उनके डिटेल तैयार किए जा रहे हैं। यह संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए एसीएम, एसडीएम तथा सीओ की अगुवाई में थानेवार टीम बनाई गई है। 



पिछले दिनों हत्या तथा अन्य घटनाओं के कारण तनाव बढ़ गया है। इसके अलावा कोरोना का एक केस पॉजिटिव आने के बाद खतरा भी बढ़ गया है। इसके विपरीत महीने का पहला सप्ताह होने तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की वजह से बैंकों में भीड़ बढ़ गई है। इसके अलावा खासतौर पर, गलियों में लाकडाउन के उल्लंघन की ज्यादा शिकायतें हैं। इसे देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए चौपालों और बैठकों की शुरुआत की गई है। अफसरों का स्पष्ट कहना है कि  संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसलिए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार