कहासुनी के बाद पुत्र ने मां के ही सिर पर सब्बल से वार कर उतारा मौत के घाट
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ऊंची खुर्द गाँव मे गुरुवार की दोपहर में मानसिक रूप से परेशान युवक ने अपनी ही मां के सिर पर सब्बल से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पुत्र को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।
सूचना के मुताबिक पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ऊंची खुर्द गांव में गुरुवार की दोपहर में सुरेन्द्र उर्फ कल्लू (35) पुत्र रामदुलारे घर में आने के बाद विवाद करने लगा। इसी बीच उसकी मां धनवा (65) खेत से कटाई कर के आयी और बगल में लगे हैंडपंप पर पानी लेने गई। वहीं आरोपी पुत्र भी गया और मां से कहासुनी होने लगी। इसी बीच सुरेन्द्र उर्फ कल्लू गुस्से में आकर घर में रखा सब्बल उठाकर अपनी माँ पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में मां बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़ी और आरोपी भागने लगा।
इसी बीच ग्रामीणों ने उसको पकड़कर रस्सी में बांध दिया और तत्काल इसकी सूचना पन्नूगंज पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक धनवा की मौत हो चुकी थी, पुलिस ने तत्काल आरोपी और हत्या में प्रयुक्त सब्बल बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ अभिनव यादव ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है, जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह घटना कैसे हुई।