काशी विद्यापीठ में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू, इस एप के माध्यम से कक्षाओं में हो सकते है शामिल


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। लॉकडाउन के कारण प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने हेतु विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया था। कुलपति के निर्देश के बाद बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्न विभागों के अध्यापकों द्वारा  ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है। 
कुलपति द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में समाजशास्त्र विभाग के डॉ राहुल गुप्ता, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ राकेश तिवारी, डॉ ऊर्जस्विता सिंह, मनोविज्ञान विभाग के डॉ दुर्गेश कुमार उपाध्याय, समाज कार्य विभाग की डॉ शैला परवीन, डॉक्टर संदीप गिरी इत्यादि अध्यापकों ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अपने विद्यार्थियों की कक्षाओं को संचालित किया। जबकि अर्थशास्त्र विभाग, मनोविज्ञान विभाग एवं अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों द्वारा कल से ही ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जा चुकी है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय के संकायाध्यक्ष ने माननीय कुलपति जी द्वारा प्राप्त आदेश के अनुपालन में विभिन्न विभागों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा चुकी है। वहीं शेष विभागों के ऑनलाइन कक्षाओं की समय सारणी भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है। जिससे कि विद्यार्थियों को निर्धारित समय सारणीे के अनुसार  अध्ययन करने में सुविधा प्राप्त हो सके। यह सारी ऑनलाइन कक्षाएं zoom cloud app के माध्यम से संचालित की जा रही हैं। 
संकायाध्यक्ष के अनुसार ये ऑनलाइन कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी तथा कभी भी कोई भी विद्यार्थी अपने विषय से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अध्यापक से किसी भी समय संपर्क स्थापित कर सकता है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार