कालोनी में दिखा संदिग्ध फ्रांसिसी, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना के भय के कारण हर कोई सतर्क नजर आ रहा है। शहर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या ऐसा व्यक्ति जिसके अंदर बिमारी के लक्षण नजर आ रहे है, लोग इसकी सूचना तुरंत जिम्मेदार अधिकारियों को देने का कार्य कर रहे है। ऐसा ही हुआ शहर के सिविल लाइन अग्निपथ कालोनी के पास। जहां एक फ्रांसिसी व्यक्ति को देखते हुए लोगों ने तुरंत फोन घुमाकर पुलिस को सूचित कर दिया। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम उक्त संदिग्ध को पकड़ कर पूछताछ में जुट गई।