कालाबाजारी रोकने सड़क पर उतरे एसडीएम, आधा दर्जन से अधिक दुकान पर नोटिस देकर एफआईआर करने का निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में जहां 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। इसी बीच कुछ लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की कालाबाज़ारी भी की जा रही है। जिसपर शिकंजा कसने के लिए जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा द्वारा अतरौलिया क्षेत्र में रजिस्टर्ड दुकानों पर निरीक्षण किया। 
निरीक्षण के दौरान खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी ना हो तथा जनता को सुलभता से खाद्यान्न की आपूर्ति को सुनिश्चित किया गया। जिलाधिकारी ने कई दुकानों का सत्यापन करते हुए जमाखोरी करने वालों को सख्त हिदायत दी। टीम ने अतरौलिया में वंदना इंटरप्राइजेज, पूजा फूड प्रोडक्ट ,निर्मल उद्योग, मां वैष्णो ट्रेडर्स, मारुति नंदन ट्रेडिंग कंपनी, बालमुकुंद, माहेश्वरी ट्रेडर्स, शिव ट्रेडर्स आदि जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। 
इन सभी दुकानदारों का स्टाक देखा गया। जहां दुकानदार स्टाक रजिस्टर नहीं दिखा पाये और ना ही कोई बिल प्रस्तुत कर पाया। जिसपर उपजिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को फूड सेफ्टी एक्ट के तहत नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। जहां सही विवरण नहीं पाये जाने पर एफआईआर करने का निर्देश दिया। 



इस दौरान कुछ छोटे दुकानदारों का आरोप था कि जब हम को सामान महंगा मिलता है तो ऐसे में हम उसे उचित दाम पर कैसे बेचे। इसको उप जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान में लिया और निर्देशित किया कि मंडी से संबंधित लाइसेंस व उसकी प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित किया जाये। यदि कोई अनियमितता पाई जाती तो उस संबंध में दोषी करार देते हुए इन पर कार्रवाई की जाएगी। 
इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने स्टॉक रजिस्टर वाले सूची न लगाए जाने पर कड़ी फटकार लगाई व सख्त हिदायत दिया कि नियम का कड़ाई से पालन कराए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे नगर पंचायत अतरौलिया अधिशासी अधिकारी अंजली वर्मा फूड इंस्पेक्टर आदि लोग मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा