जिनकी बदौलत हम सुरक्षित, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य, चौकियों में बांटे मॉस्क और सेनेटाइजर
आयडियल वुमेन वेलफेयर सोसायटी ने की पहल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 के संक्रमण काल में जहां हर व्यक्ति घरों में बैठा हुआ है, वहीं कोरोना वारियर्स लोगों की सुरक्षा व जरूरतों को देखते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी निभा रहे है। ऐसे में इनकी सुरक्षा को देखते हुए आयडियल वुमेन वेलफेयर सोसायटी ने पहल की है। सोसायटी की सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न थानों व चौकियों में जाकर पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर मुहैया कराया गया।
इस मौके पर संस्थान की सचिव बीना सिंह ने कहा कि जो हमारी सुरक्षा में जुटे हुए है, उनको सुरक्षित करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। इसलिए ऐसे कोरोना वारियर्स को मॉस्क और सेनेटाइजर का वितरण कर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। सचिव ने बताया कि संस्था ने रोहनिया, मंडुवाडीह, चौक थाना सहित महमूरगंज चौकी पर अपने हाथों से बनाए हर्बल सैनिटाइजर को वितरित किया।
सेनेटाइजर की खासियत को बताते हुए सचिव ने कहा कियह सैनिटाइजर तुलसी, कपूर, फिटकरी, एलोविरो स्प्रिट जैसे घरेलू उपकरणों से बनाया गया है। प्रधानमंत्री की ओर से जारी लॉकडाउन निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उक्त वितरण किया गया है। इसके साथ ही संस्था गरीब परिवारों को राशन भी वितरित कर रही है।