जिले के मेडिकल कालेज में स्थापित हुआ कोविड-19 टेस्ट लैब, अब जल्द मिल सकेगी जांच रिपोर्ट



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। प्रयागराज जिला अधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने मेडिकल कॉलेज कंपाउंड में कोरोना टेस्ट लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। अदृश्य कोरोना वायरस से जहां एक और पूरा विश्व लड़ रहा है। वही प्रयागराज में लैब स्थापित होने से प्रयागवासियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। प्रयागराज जिलाधिकारी व मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य एसपी सिंह के देखरेख में लैब स्थापित किया गया। 



आपको बता दें कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित 5 व्यक्ति कोटवा स्थित सीएचसी के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए हैं। जिसमें तीन प्रतापगढ़ के, एक कौशांबी और एक प्रयागराज का हैं। लैब स्थापित होने के बाद प्रयागराज से सटे हुए जिले के साथ ही प्रयागराज के कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों का जांच अब आसानी से जिले में ही हो जाएगा। इसके पहले जांच के लिए संदिग्धों का सैंपल लखनऊ  भेजा जाता था, जिसकी जरूरत अब नहीं पड़ेगी।
लखनऊ से रिपोर्ट आने में देरी के साथ-साथ प्रशासन को असुविधा का भी सामना करना पड़ता था। इस असुविधा को देखते हुए प्रयागराज में भी लैब स्थापित किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब करोना वायरस का जल्द से जल्द प्रयागराज में ही जांच कर पता लगाया जा सकेगा। बाहर जाने की जरूरत नहीं है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार