जिलाधिकारी का आवाह्न, सामूहिक संचेतना के लिये जलायें दिये, लेकिन ना लांघे घर की लक्ष्मण रेखा!
जनसंदेश न्यूज।
आजमगढ़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को रात के 9 बजे-9 मिनट दिये, मोमबत्ती, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने के आह्वाहन को आजमगढ़ जनपद के जिलाधिकारी एन पी सिंह ने बडी ही संजीदगी से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सामुहिक संचेतना के लिये प्रकाश करना जरूरी है। दिये जलाये लेकिन प्रधानमंत्री की बात का निहितार्थ समझते हुये किसी भी कीमत पर घरों की लक्ष्मण रेखा को पार न करें।
जिलाधिकारी एनपी सिंह ने रविवार की सुबह प्रेसवार्ता करते हुये आह्वाहन किया कि प्रधानमंत्री ने देश वासियों से अपील किया है कि रविवार की रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बुझाकर दिये जलायें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से इस अपील को बहुत संजीदगी से लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसे महज एक औपचारिकता न समझें, एक साथ दिये जलाने से किसी भी आपदा से संघर्ष करने की क्षमता को बढ़ाता है, जिससे मन सशक्त होता है। मन सशक्त होने से चुनौती से संघर्ष करने की क्षमता बढ़ जाती है। एक वक्त पर दीपक जलाने से हिन्दुस्तान के 130 करोड़ लोगों की सामूहिक संचेतना चुनौती से सामना करने की क्षमता बढ़ाती है।
उन्होंने कहा कि बल्व बुझाकर दीपक जलाकर घर से बाहर न आये अपने घर के अन्दर ही रहें। पिछली बार कुछ लोगों से गलतियां हुई कि वो अपने घरों से बाहर निकल आये थे। उन्होंने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से मिलकर लड़ने का आह्वाहन करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेसिंग बनायें रखें इसका हर हाल में पालन करें। यह समय उनकी मदद करने का है जो लाक डाउन से प्रभावित हुये हैं।