जिलाधिकारी बोले, पूरा चंदौली हमारा परिवार, किसी को भी भूखा सोने नहीं देंगे, अब तक इतने लोग हुए लाभान्वित
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 के वैश्विक महामारी से जूझ रहे देश में प्रशासन मुस्तैदी के साथ खड़ा है। प्रशासन हर वह प्रयास कर रही है, जिससे जनपद में किसी भी असहाय व गरीबों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसी बीच जिलाधिकारी चंदौली ने कहा है कि पूरा जनपद हमारा परिवार है, इसलिए जनपद के समस्त लोगों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जनपद में किसी भी गरीब, असहाय, जरूरतमंद को भूखा सोने नहीं देंगे।
डीएम ने बताया कि जनपद में बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत लॉकडाउन में अबतक 348186 लोगों को खाद्यान्न एवं राशन का वितरण किया जाय चुका है। जिसमें 107683 जॉब कार्डधारकों, श्रम विभाग एवं अन्त्योदय परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरित किया गया है। वहीं कुल 5973 श्रमिक राहत सहायत योजना के अन्तर्गत लाभान्वित हो चुके हैं। शहरी क्षेत्र में 2645 श्रमिकों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3328 श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना से लाभान्वित किया गया है। जनपद में 9673 लाभार्थियों को उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेण्डर का भी वितरण करा दिया गया है।
बताया कि इस आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन के साथ स्वंय सेवी संस्थाओ का भी बढ चढ कर योगदान मिल रहा है। बताया गया कि इस दौरान जनपद में कुल 13 सरकारी कम्युनिटी किचन एवं 14 स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा जिला प्रशासन की निगरानी में व्यापक स्तर पर भोजन का पैकेट एवं खाद्य सामाग्रियों का वितरण गरीब व जरूरतमंद लोगों में किया जा रहा है। जनपद में प्रतिदिन लगभग 9649 लंच पैकेट जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा वितरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहेगा सभी जरूरतमंदों को जिला प्रशासन एवं स्वंय सेवी संस्थाओं के द्वारा भोजन एवं खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। सभी लोग लॉक डाउन का पूरी तरह पालन करे, सोशन डिस्टेसिंग बनाकर रखे।