जिला पंचायत सदस्य की दादागिरी, गांव में पहुंच कर समर्थक के सगे भाई को पिटवाया, चलाई गोली, मचा हड़कंप


जिपं सदस्य के समर्थक की सगे भाई के साथ चल रहा है विवाद


समर्थक के घर पार्टी के करने के बाद जिपं सदस्य ने मचाया उत्पात

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जिले में लॉकडाउन के उलंघन का मामला प्रकाश में आया है। जिला पंचायत सदस्य मधुपुर राजकुमार यादव पर लॉकडउन के दौरान सुकृत चौकी क्षेत्र के गौरही गांव में जाकर असलहे से फायरिंग करने व अपने समर्थक से उसके सगे भाई को पिटवाने की बात सामने आई है। पीड़ित ने घटना की सूचना चौकी पुलिस को दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गौरही गांव निवासी मुन्नालाल भारतीय पुत्र रामकृत भारती ने सुकृत चौकी में दी तहरीर में बताया है कि भाई के साथ उसका पुराना विवाद है।  मंगलवार की शाम जिला पंचायत सदस्य राजकुमार यादव अपने साथियों के साथ मेरे सगे भाई स्वामी चरन पुत्र रामकृत के घर जाकर दारू मुर्गा की पार्टी किये। इसके बाद घर से बाहर निकलकर हमे मां-बहन की गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान अपनी बंदूक से हमें लक्ष्य कर गोली चला दिये। संयोग था की गोली हमें नहीं लगी। 
उधर फायरिंग की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई तो वे हमें धमकी देते हुए वहां से चले गये। इसके बाद स्वामी चरन लाठी लेकर घर से बाहर निकला और हमारे ऊपर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे ग्रामीण रामविलास को भी उसने पीट दिया। 
अब सवाल यह उठता है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है। जिले में 144 धारा लागू है। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य असलहा लेकर इलाके में कैसे घूम रहे हैं। इस बारे में सुकृत चौकी इंचार्ज केजी राय का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जिला पंचायत सदस्य का पक्ष जानने की प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार