जिला कारागार में बंदियों ने काटा बवाल, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, आला अधिकारी जुटे


कुछ बंदियों को मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामान उपलब्ध कराने का लगाया आरोप

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिला कारागार में मंगलवार को बंदियो ने जमकर बवाल काटा। बंदी रक्षकांे पर कुछ कैदियों को मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित समान उपलब्ध करवाने का आरोप लगाया। कैदियों के उग्र रूप देख जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जेलकर्मियों ने तुरन्त पगली घन्टी बजाकर जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसपी संग आसपास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने बंदियो को समझा बुझाकर किसी तरह शांत किया। 
जिला जेल में सोमवार को अज्ञात लोगों ने जेल के पीछे से जेल के अंदर मोबाइल फेका था, जो जेलकर्मियों के हाथ लग गया। जेल प्रशासन ने इसको गम्भीरता से लेते कड़ाई दिखाते हुए बैरक की तलाशी करवाई। इसको लेकर कैदियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। कैदियों ने बन्दी रक्षकों पर कुछ कैदियों को मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित समान उपलब्ध करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उस दौरान जेल प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भोजन वितरण के दौरान कैदियों ने दुबारा हंगामा कर दिया। 
सूत्रों की माने तो इस दौरान बंदियों ने जेलर सहित जेल चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार भी किया। इससे नराज जेल प्रशासन ने सख्ती दिखलाई तो कैदी एकजुट होकर उग्र होकर नारेबाजी करने लगे। कैदियों के उग्र रूप देख जेलकर्मियों ने पगली घण्टी बजा जिला प्रशासन को मामले की जानकारी दी। जेल में बवाल की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी, एएसपी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एडीएम सहित आस पास के थाने की फोर्स पहुंच गई। इस दौरान अधिकारियों ने कैदियों को किसी तरह झमझा बुझाकर शांत किया। बंदियो ने डीएम , एसपी से जेल प्रशासन के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 



कई दिनों से बंदियों में था जेल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश 
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए। बंदियो की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने परिजनों की मिलनी पर पाबंदी लगा दी। इसके कारण घरों से आने वाले खाने-पीने के समान आना बंद हो गया। वही दूसरी तरफ़ जेल के अंदर स्थित प्राइवेट कैंटिन संचालक लॉकडाउन का हवाला देकर खाने वाले समानों का रेट दोगुना से लेकर तीन गुना महंगा कर दिया। इसको लेकर कैदियो से कई बार हल्का फुल्का विवाद होता रहा। इसको लेकर बंदियो में जेल प्रशासन को लेकर आक्रोश व्याप्त था। 
इस संबंध में जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने बताया कि एक दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने जेल के पिछले हिस्से से अंदर मोबाइल फेंका था। वह जेल कर्मचारियो के हाथ लग गया। जेल प्रशासन ने सख्ती दिखलाते हुए बैरक की जांच करवाई थी। उसी को लेकर बन्दी आक्रोशित थे। मंगलवार की सुबह खाना खाने के दौरान बंदियो ने बंदी रक्षकों पर आरोप लगाते हुए एकजुट होकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी होते एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंच बंदियो को समझा बुझाकर शांत किया गया। बंदियो की शिकायत पर घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार