जरुरमंदों के लिए किसी वरदान से कम नहीं सर्वेश


वाराणसी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के बाद जो जहां रहा वहीं का होकर रह गया। दुकान प्रतिष्ठान आदि बंद होने से लोगों के सामने समस्या उत्पन्न हुई जिसको दूर करने में जिला प्रशासन से लगायत समाजिक संगठन जुट गये हैं। राहत समाग्री, भोजन का पैकेट, फल फूल आदि बांटने के साथ लोगों क समस्याओं को कम किया जा रहा है। कुछ ऐसा ही काम सामाजिक संगठन इंडियन पटेल क्लब ट्रस्ट के अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल और उनके  पदाधिकारियों कर रहे हैं। 23 तारीख से जनपद वाराणसी के भिन्न-भिन्न स्थानों पर प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सिनेटाइज के साथ शहर भर में जरूरतमंदों को भोजन, खाद्य पादार्थ आदि दिया जा रहा है। इस काम में मुख्यरूप में संगठन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह पटेल,आनंद पटेल,पवन पटेल,प्रमोद पटेल,अजय वर्मा,रामकेश ,कृष्ण कुमार,प्रदीप पटेल,विजय कुमार, विपिन कुमार,जंग बहादुर पटेल आदि साथी लगे हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा