जरूरतमंदों की मदद में आगे आयी सीआरपीएफ
ravi pratap singh
इस महामारी के दौर में देश और अपनों के लिए खड़े रहने का वक्त
वाराणसी। लॉकडाउन में फंसे और उनकी जरूरतों को पूरा करने साथ ही नीचले तपके खासकर दिहाड़ी करेन वाले परिवारों की मदद के लिए सीआरपीएफ ने हाथ बढ़ाया है। सीआरपीएफ के कमांडेट एनपी सिंह ने बताया कि देश में जारी लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रशासन, निर्धारित आपदा केंद्रों द्वारा दी जा रही सुविधाओं मसलन मेडिकल, परिवहन व अन्य आपातकालीन सुविधाएं प्राप्त न होने की सूरत में सहयोग के लिए अब सीआरपीएफ भी मदद करेगी। इस कड़ी में बुधवार को विभिन्न स्थानों पर कमांडेंट के नेतृत्व में जवानों ने भोजन व राहत सामाग्री का वितरण किया।
चंद्रिका नगर कॉलोनी से लगायत कई जगहों पर जवानों ने सेवाभाव करते दिखे। जरुरतमंदों के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल ने हेल्प लाइन भी जारी किया है। जिसका नंबर है-8004925720, इसके अलावा 95 बटालियन सीआरपीएफ कंट्रोल रूम पर फोन नंबर-054-22587701 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
--------------------------------------
पीएसी के जवान भोजन बनाकर खिला रहे राहगीरों को
रामनगर। अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार उप सेनानायक राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बाईपास के पास लगभग दो सौ असहाय व राहगीरों के बीच भोजन का पैकेट व पानी उपलब्ध कराया। लखनऊ,मध्यप्रदेश, गोरखपुर,दिल्ली, से लौट रहे भूखे प्यासे लोगों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराया। इस दौरान पीएसी के सैन्य सहायक अनिल कुमार,सहायक शिविर पाल, सुरदिल यादव,सूबेदार मेजर कैलाश नाथ यादव,व दर्जनों पीएसी के जवान भी मौजूद थे।