जनसंदेश की खबर पर डीएम ने लिया बुनकरों का संज्ञान, चिन्हित कर धनराशि उपलब्ध कराने का दिया निर्देश



जनसंदेश न्यूज
आजमगढ़। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत मुबारकपुर क्षेत्र में चकसिकठी नयापुरा क्षेत्र सील है। इन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक मुबारकपुर, चेयरमैन मुबारकपुर व बुनकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका मुबारकपुर के ऐसे दिहाड़ी मजदूर जिनको किसी भी सरकारी योजना का लाभ नही मिला है, उनको 1000 रू0 की सहायता धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। आज बुनकर संगठनों द्वारा मुबारकपुर क्षेत्र के बुनकरों की सूची उपलब्ध करायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर व ईओ नगर पालिका मुबारकपुर को निर्देश दिये कि कमेटी बनाकर उपलब्ध करायी गयी सूची को सत्यापित करना सुनिश्चित करें एवं इसमें ऐसे बुनकर जो किसी भी योजना से आच्छादित नही है और न ही अन्त्योदय कार्डधारक हैं, न ही मनरेगा जाब कार्डधारक और न ही श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक हैं, न ही किसी प्रकार का पेंशन का लाभ मिल रहा है, ऐसे बुनकरों को अनुमन्य रू0 1000 की सहायता धनराशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
इस अवसर पर विधायक मुबारकपुर शाह आलम, चेयरमैन मुबारकपुर नगर पालिका, ईओ नगर पालिका मुबारकपुर सहित बुनकर प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार