जनपद के लापरवाह कोटेदारों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, चार के लाइसेंस निरस्त, मचा हड़कंप 


लापरवाही बरतने वालों पर एसडीएम की टेढ़ी नजर

जनसंदेश न्यूज़
भदोही। सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले कोटेदारों की अब खैर नही हैं। कार्डधारकों द्वारा की जाने वाली कोटेदारों की शिकायत को उपजिलाधिकारी भदोही आशीष कुमार मिश्रा बेहद ही गम्भीरता से ले रहे हैं। शिकायत मिलते ही सक्रिय होकर जांच कर कार्रवाई कर देते हैं। 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा की गयी हैं। देशवासियों को खाद्यान्न का संकट न पैदा हो इसलिए प्रदेश सरकार ने कोटे की दुकानों पर खाद्यान्न वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। खाद्यान्न वितरण में कई जगहों पर कोटेदारों द्वारा घटतौली आदि की शिकायतें भी आने लगी हैं। 



बुधवार को एसडीएम अशीष कुमार मिश्रा ने कई राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर चार कोटेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की। एसडीएम ने बताया कि कुछ कोटेदारों की कार्डधारकों द्वारा शिकायत मिली थी। निरीक्षण में कोटेदारों द्वारा अनियमितता पायी जाने पर मर्यादपट्टी, नई बस्ती सहित चार कोटेदारों पर कार्यवाही की गयी है। साथ ही कई कोटेदारों को चेतावनी भी दिया गया।
पहले चरण में अंत्योदय कार्डधारकों सहित अन्य लाभार्थियों को निःशुल्क राशन वितरण के दौरान भारी अनियमितता देखने को मिली थी। जिस पर जांच के बाद दो कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के अलावा तीन राशन की दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए थे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा