जज्बा: किताबें बेचकर खरीदा कपड़ा, उससे मॉस्क बनाकर लोगों को बांट रही स्नेहा, 11 हजार मॉस्‍क बनाकर बांटा



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। कोरोना वायरस के वायरल के बाद से सुरक्षा को लेकर कोई इलाज नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री योगी जी ने आम जनमानस से मास्क आदि की अपील की और इसे पालन नहीं करने पर दंड का भी प्रावधान लागू कर और सख्ती कर दी। बावजूद गांवो में इसकी कमी बनी रही। बाजारों में भी मास्क की कीमत पांच गुने बढ़ गई। जिससे ग्रामीण मास्क से मरहूम रहे।
इसे लेकर घूरपुर इलाके की बीकर ग्राम सभा के मजरा दलवाबारी की एक 11वीं की छात्रा स्नेहा सागर ने सजगता दिखाई। जिसने एक सराहनीय पहल करते हुए अपनी पुरानी कॉपी-किताबों को बाजार में बेचकर कपड़े खरीदें। और उन कपड़ों से स्नेहा ने खुद मॉस्क तैयार किये। जिसके बाद गांव के लोगों को निशुल्क मास्क बांटते हुए अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलने पर मॉस्क के प्रयोग की अपील की। 
गांव की यह जागरूक युवती लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए  अन्य जनपदों प्रांतो से आये लोगों का स्वास्थ्य टीम को सूचना देकर जांच भी करवाती है। छात्रा के जज्बे को देखकर क्षेत्र के समाजसेवी आगे आये और युवती को मॉस्क के लिए कपड़े खरीद कर दिये। जिससे द्वारा स्नेहा अबतक चार हजार से अधिक मास्क तैयार कर चुकी है। कोरोना की इस महायुद्ध में सहायक बनी बिटिया सभी की लाडली बन गई। लोग इस बेटी की सराहना करते नहीं थकते। पिता रमेश चंद्र व मां उषा देवी सहित परिजन भी बेटी की इस पहल पर गर्व करते है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार