इस विशेष तैयारी से दूर होगी महामारी, पढ़िए कोरोना से जंग में मोदी सरकार के जनवरी 2020 से मार्च 2024 तक के तीन चरणों वाला प्लान 


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के पांव पसारती खबरों के बीच केन्द्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। सरकार के मुताबिक कोरोना के खिलाफ लड़ाई लंबी चलने वाली है, जिससे निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब अहम पहल करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन चरणों वाली रणनीति बनाई है।
इस संबंध में सरकार राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को भेजे गये पत्र के मुताबिक कोरोना के खिलाफ तीन चरणों में लड़ाई लड़ने का प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को पैकेज जारी किया है। जिसे इमरजेंसी रिस्पॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रेपेअरनेस पैकेज का नाम दिया गया है। यह पूरा पैकेज केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया जायेगा। सरकार के द्वारा तीन चरणों का जो प्लान तैयार किया गया उसके मुताबिक पहला चरण जनवरी 2020 से जून 2020 तक, दूसरा चरण जुलाई 2020 से मार्च 2021 और तीसरा और आखिरी चरण अप्रैल 2021 से मार्च 2024 तक चलेगा। 
क्या है प्लान
सरकार द्वारा तैयार किये गये तीन चरणों के प्लान के मुताबिक प्रथम चरण में कोविड-19 के अस्पताल विकसित करने, आइसोलेशन ब्लॉक बनाने, वेंटिलेटर की सुविधा के आईसीयू बनाने तथा पीपीई एन-95 मास्क- वेंटिलेटर्स की उपलब्धता को बढ़ाने पर फोकस होगा। 
इसके साथ ही लैब नेटवर्क्स और डायग्नोस्टिक सुविधाएं बनाने पर ध्यान दिया जाएगा। वहीं फंड का इस्तेमाल सर्विलांस, महामारी के खिलाफ जागरूकता जगाने में भी किया जाएगा। फंड का एक हिस्सा अस्पतालों, सरकारी दफ्तरों, जनसुविधाओं और एम्बुलेंस को संक्रमण रहित बनाने पर भी खर्च किया जाएगा।


वहीं दूसरे और तीसरे चरण में क्या-क्या किया जाएगा, यह अभी नहीं बताया गया है। सरकार के मुताबिक इसके लिए बहुत कुछ तब की स्थिति विशेष पर निर्भर करेगा।
बता दें कि राज्य सरकारों की ओर से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र से स्पेशल पैकेज की लगातार मांग की जा रही है। ये मुद्दा भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा उठाया गया। जिसके बाद सरकार ने यह फैसला किया है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार