इस सेक्टर खोलने के विरोध में बनारस में व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन


पोस्टर व बैनर के साथ जताया विरोध

वाराणसी। ई-कॉमर्स सेक्टर को खोलने जाने की घोषणा से नाराज व्यापारियों ने रविवार को पोस्टर, बैनर के साथ सिगरा स्थित चंद्रिका नगर कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि ई-कॉमर्स सेक्टर को कारोबार करने की छूट मिली तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 
विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक बाध्यता के बीच ऑनलाइन बाजार खोलने की अनुमति देना न्याय संगत नहीं है। इसकी वजह से स्थानीय कारोबार प्रभावित होगा। वैसे भी लॉक डाउन में छोटे कारोबारी काफी प्रभावित हुए हैं। अगर ऑनलाइन बाजार खोला जाएगा तो उपभोक्ता इन बाजारों से दूर हो जाएगा, जिससे छोटे कारोबारियों के सामने नया संकट उत्पन्न हो जाएगा। वाराणसी व्यापार मंडल और वाराणसी इलेक्ट्रानिक्स डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पोस्टर भी जारी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लॉक डाउन के दौरान विदेशी स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को कारोबार की छूट देने लाखों फुटकर कारोबारी टूट जाएंगे। प्रदर्शन में अजीत सिंह बग्गा, अशोक अग्रवाल, श्याम सुंदर प्रसाद, राजेश सोनी, पल्लव अग्रवाल आदि शामिल थे।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार