इस राज्य के सीएम का बड़ा फैसला, राज्य में 3 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन!


जनसंदेश न्यूज़
हैदराबाद। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना को प्रकोप ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें डाल दिया है। पहले से ही 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद अब यह कयास लगाया जा रहा है कि क्या 14 अप्रैल को लॉक डाउन बढ़ाया जा सकता है। इसी बीच तेलंगाना से सीएम के चंदशेखर राव के हवाले से बड़ी खबर आ रही है। सीएम ने राज्य में तीन जून तक लॉकडाउन का ऐलान किया।



दिल्ली के निजामुद्दीन मस्जिद में तब्लीगी जमात से निकले लोगों के कारण तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को तेलंगाना में सबसे ज्यादा 75 पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। दोनों मौतें दिल्ली के तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों की हुई। 
यह भी बता दें कि तेलंगाना से मरकज में करीब 1030 लोग गए थे। इसमें 190 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 229 है, जिसमें 82 फीसद तब्लीगी जमात के लोग हैं। इन्हीं सब कारणों को देखते हुए सीएम के चन्द्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में 14 को लॉकडाउन नहीं समाप्त होगा। राज्य में तीन जून तक लॉकडाउन लागू किया जायेगा। सीएम ने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि देश में लॉकडाउन की सीमा को बढ़ाया जाये। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार