इस जनपद से पांच-पांच की संख्या में कई घरों के भीतर छिपे 117 लोग धराये, सबको हिरासत में लेकर......



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। दिल्ली में हुए तबलीगी जमात में शामिल होने को लेकर पूरे यूपी में जो अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत मऊ जनपद से जमात में शामिल हुए 8 लोगों के साथ ही 117 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हिरासत में लिये गये लोगों में 8 लोग 14 जनवरी से दिल्ली में होेने वाले तबलीगी जमात में शामिल थे। 
जिन लोगों को क्वांरटाइन किया गया है, वें सभी ये सारे लोग बाहरी हैं। जिसमें 14 लोग बिजनौर, 16 लोग मुरादाबाद, 15 लोग मेरठ, 15 लोग दिल्ली जैसे जगहों से आये थे। जिनकी संख्या 117 है। जैसे ही पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिली वैसे ही स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने सभी लोगों को पकड़ कर ले गये और सभी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन के लिए सुरक्षित जगह रखवा दिया गया। 
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिलाधिकारी संग संयुक्त प्रेेसवार्ता में कहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये सारे लोग 10 मार्च से मऊ में रह रहे थे और ये पांच-पांच लोगों की जत्थे के रुप में स्थानीय घरों में शरण ले रखे थे। इन लोगों को आने को लेकर स्थानीय लोगों ने कोई भी सूचना प्रशासन से साझा नहीं की थी। जैसे ही पुलिस को पता चला, वैसे ही इन सारे लोगों को हिरासत में लेकर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रखवा दिया गया। शेष शरण देने वाले लोगो को खिलाफ सूचना छिपाने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार