इलिया थाने पर तैनात इस जवान ने पीएम व सीएम राहत कोष में कुल 75 हजार किया दान, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित




जनसंदेश न्यूज़
इलिया/चंदौली। कोरोना संकटकाल में उत्पन्न हुए चुनौतियों का सामना करते हुए हर कोई अपने स्तर से मदद करने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में कोरोना के खिलाफ जंग में डटकर खड़ी पुलिस भी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन करने में जुटी हुई है। इससे इतर भी कई पुलिसकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी भूमिका निभा रहे है। जिसमें चंदौली जनपद में इलिया थाने पर तैनात एक सिपाही मिसाल पेश करते हुए पीएम और सीएम राहत कोष में कुल मिलाकर 75 हजार रूपये दान किये। 
मंगलवार को इलिया थाने पर तैनात उ0नि0 कमलाकान्त पाण्डेय ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार रूपये व मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 हजार रूपये दान करते हुए इसका चेक पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को सौंपी। पुलिसकर्मी की इस निष्ठा को देख हर कोई इनकी प्रशंसा कर रहा है। 
उपनिरीक्षक की प्रशंसा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे ही जवानों ने पुलिस को ताकत मिलती है, जो कि अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ अपने समाज में कुछ विशेष करने की काबिलियत रखते है। एसपी ने उपनिरीक्षक के इस कार्य के लिए प्रशंस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।    
वहीं उपनिरीक्षक ने कहा कि जब पूरा देश महामारी के इस संकट से गुजर रहा है, तो ऐसे में मेरी तरह से देश में उत्पन्न इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए एक छोटा सा योगदान है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार