इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी 3 करोड़ 31 लाख की सहायता, प्रतिदिन बांट रही 125 खाने का पैकेट


क्वांरटाइन वार्ड के लिए गेस्ट हाउस के 10 कमरे भी कराये उपलब्ध

जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ 31 लाख, 6 हजार 849 रुपये की सहायता दी है। यह रकम हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति, प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो और न्यायपालिका के  कर्मचारियों, अधिकारियों के सहयोग से जुटाई गई है। इसके अलावा मुख्य न्यायमूर्ति गोविन्द माथुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष को एक लाख रुपये की अलग से सहायता दी है। इसका चेक उन्होंने जिलाधिकारी प्रयागराज के द्वारा भेजा है।
इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रतिदिन 125 खाने के पैकेट जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश न्यायिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ ने रसोई स्थापित की है, जहाँ से हर दिन 125 पैकेट खाने के लखनऊ प्रशासन को गरीबों और जरूरतमंदों में वितरण के लिए दिए जा रहे है। हाईकोर्ट ने अपने ड्रमंड रोड प्रयागराज स्थित गेस्ट हॉउस मे 10 कमरे भी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वहाँ लोगों को क्वांरटाइन किया जा सके। इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार