होटल के कमरे में नग्नावस्था में मृत पड़ा मिला विदेशी नागरिक, मचा हड़कंप, सीख रहा था संगीत और तांत्रिक विद्या 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शिवाला में स्थित एल्विस गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 14 में बीते 26 फरवरी से ठहरे बेलारूस निवासी विदेशी युवक डोमेट्रीज (47) गुरुवार को मृत अवस्था में अपने कमरे में पड़ा मिला। मृतक यहां रहकर संगीत और तांत्रिक विद्या सीखने के लिए बाहर जाता था। इसकी सूचना लगते ही पूरे प्रशानिक अमले में हड़कंप मच गया।
होटल कर्मियों के मुताबिक बुधवार रात साढ़े दस बजे खाना खाने के बाद वह होटल के स्टाफ से सोने जाने के लिए कहते हुए अपने कमरे में चला गया। गुरुवार को काफी देर होने पर होटल स्टाप ओमप्रकाश जब ब्रेकफास्ट लेकर देने के लिए पहुंचाऔर दरवाजा खटखटाया। लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी कोशिश के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने इसकी सूचना होटल के मालिक व मैनेजर शाहिद अहमद को दी। 
जिसके बाद मैनेजर ने जब रोशनदान से झांका तो पाया गया कि विदेशी नग्नावस्था में कमरे में मृत पड़ा हुआ था। उसने तत्काल इसकी सूचना भेलूपुर थाने को दी गई। होटल मालिक ने बताया कि व्यक्ति रोज सुबह बाहर योगा करने जाता था। लेकिन भाषा को न तो वो समझता और न ही हम समझ पाते। उसके कमरे में से कुछ किताबें मिली है। जिससे देखकर पता चला की संगीत व तंत्र विद्या पढ़ता था। लॉक डाउन होने की वजह से विदेशी यहीं रुका था। मौके पर पुलिस एवं डॉक्टरों की टीम तथा फील्ड यूनिट पहुँचकर जांच करने में जुटी।
अधिकारी पहुँचकर टीम के साथ किया जांच
एसीएम प्रथम व सीओ भेलूपुर सुधीर जायसवाल की देख रेख में फोरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़ा। मृतक नग्न अवस्था में जमीन पर गिरा पड़ा था। उसके बेड पर कुछ तंत्र विद्या की किताबें, रूद्राक्ष की माला और केटामीन-50 की बोतल और सिरिंज मिला है। केटामीन-50 का उपयोग एनेस्थेसिया में शरीर को शिथिल करने के लिए किया जाता है। अधिकारियों ने आशंका जताई कि तंत्र विद्या के लिए उसने इस दवा का प्रयोग किया होगा। दवा की मात्रा अत्यधिक हो जाने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सीओ ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा। विदेशी दूतावास को सूचना कर दिया गया।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा