...हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना, कस्बा के हर गरीब परिवार को अब तक पहुंचाया जा चुका है राशन
नगर वासियों में वितरित किए गए लगभग आठ हजार मास्क
चेयरमैन की जानिब से राशन पहुंचाने का अभी भी सिलसिला जारी
जनसंदेश न्यूज़
लालगोपालगंज/प्रयागराज। हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना, दर्द मन्दों से ज़ईफों से मोहब्बत करना,, उक्त पंक्तियां प्रसिद्धि उर्दू शायर अल्लामा इकबाल की अरसा पहले उर्दू में लिखी गई नज्म़ आज नगर चेयरमैन की दरियादिली को चरित्रार्थ करती नजर आ रही है। जनता कर्फ्यू और लॉक डाउन के दो हफ्ता के दरमियान जरूरतमंदों के घर-घर खाद्य सामग्री पहुंचाने के साथ ही मुफ्त मास्क बांटा जा रहा है। जिसकी कस्बा में जगह-जगह प्रशंसा हो रही है।
कोरोना वायरस के कहर से कहीं ज्यादा घरों में कैद गरीब किसान, मजदूर और ठेले खोमचे वालों के साथ रोज खाने कमाने वालों को अब घर के खर्चे उठाना मुश्किल हो रहा है। संकट की इस घड़ी में नगर चेयरमैन मुख्तार अहमद ने दरियादिली दिखाते हुए गरीबों से हमदर्दी और बुजुर्गों की मोहब्बत में राशन से भरा थैला गरीबों के घर-घर पहुंचाने में सुकून महसूस कर रहे हैं।
नगर पंचायत के अधिकांश मोहल्ला के गरीब कुंबा के हजारों सदस्य की भूख मिटाने में अहम किरदार अदा किया है। जिसका अभी भी लगातार सिलसिला जारी है। मंगलवार को नगरवासियों में लगभग आठ हजार मुफ्त मास्क तक्सीम किया। सभासदों के माध्यम से कस्बा के हर मोहल्ले में मुफ्त मास्क पहुंचाया गया।
नगर पंचायत चेयरमैन मुख्तार अहमद का कहना है कि कस्बा में अब तक तीन हजार से अधिक परिवार को खाद्य सामग्री पहुंचाई जा चुकी हैं। घरों में रहकर नगरवासी लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करें। नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन न किया जाए। जरूरतमंदों के घरों तक खाने पीने की वस्तुएं इसी तरह पहुंचती रहेंगी।