हेल्पलाइन नंबर पर आया फोन, मदद करने पहुंच गई युवा शक्ति की टीम, मिल रही लोगों की सराहना


जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। दिल में नेक इरादे और कुछ करने की ललक हो तो मदद के हाथ अपने आप ही जुड़ते चले जाते हैं। गांव में लोगों के अंदर जागरूकता लाने के कार्य से शुरू हुई युवा शक्ति टीम ने आज अपने नेक इरादों की बदौलत ना सिर्फ लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि बढ़-चढ़ कर उनकी मदद भी कर रही है। उनके इस कार्य में सम्मानित लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। टीम के युवाओं द्वारा सोमवार को कई गरीब व जरूरतमंदों को राशन मुहैया कराये जाने का कार्य किया गया।
बता दें सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप सिंह द्वारा गठित युवा शक्ति टीम के युवा अभय सिंह और मेन्डिस उर्फ रिंकू के नेतृत्व में युवा शक्ति की टीम गांव में लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य करती रही। कोरोना संक्रमण का दौर शुरू होने के बाद सीआरपीएफ जवान विनय द्वारा गांव में साफ-सफाई का कार्य किया गया, बल्कि पूरे गांव में को सेनेटाइज करने के साथ ही मॉस्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। जिसमें इन युवाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसी बीच युवाओं ने लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों में एक रसोई गैस खत्म होने की जानकारी मिलने पर भी पहल करते हुए गांव के लगभग 60-70 घरों में रसोई गैस पहुंचाया।



लगातार लोगों की मदद करने में जुटी इस टीम के युवाओं ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया। जिस पर सम्पर्क कर गांव के लोग कभी भी किसी भी मदद के लिए गुहार लगा सकते थे। जिनका इनको सकारात्मक परिणाम भी मिला। हेल्पलाइन नंबर जारी होने के बाद कई लोगों द्वारा राशन खत्म होने की समस्या बताई गई। जिसपर युवाओं ने अपने जेब खर्च के पैसे को इकठ्ठा कर ऐसे लोगों तक राशन आदि मुहैया कराने में कार्य किया। जिसमें एसबीआई बैंक के कर्मचारी गोलू और गोविंद द्वारा सहयोग किया गया। युवा शक्ति टीम के युवाओ ंने अभय और मेन्डिस के नेतृत्व में जिन जगहों से मदद की गुहार लगाई गई, वहां पहुंच कर लोगों की मदद करने का कार्य किया तथा उन तक राहत सामग्री पहुंचाई गई। 
इस दौरान अरविंद, विनोद, संजय, अशोक, लालू, सूरज, रिंकू, विनोद पाल, बीनू, संजय अजीत शामिल रहे। 
युवाओं द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर-
7005792072, 7380340778, 9198735221, 7897129898, 9621251232, 9956570148


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार