हाथ-पैर पकड़ कर युवक के मुंह पर कर दिया कीटनाशक का छिड़काव, हुई मौत, गांव में छिड़काव के दौरान उसके पैर पर पड़ा था कीटनाशक


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के रामपुर में एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव में छिड़काव करने गये युवक से नाराज होकर एक ग्रामीण ने अपने चार साथियों के मिलकर उसके मुंह पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया। मुंह में कीटनाशक जाने के कारण युवक की स्थिति बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 
बता दें कि इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण गांव-गांव में कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव किया जा रहा है। रामपुर जिले के भोट थाना क्षेत्र के पेमपुर गांव निवासी जब्बार ने 14 अप्रैल को हाईकोन कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए कुछ लोगों को बुलाया था। इनमें मुतियापुरा गांव का 21 वर्षीय कुंवरपाल पुत्र राम प्रसाद और हुलासी भी दवा का छिड़काव करने पेमपुर गांव गए थे। वे सभी स्प्रे मशीन लेकर गांव में दवा का छिड़काव करने लगे। 
गांव में कीटनाशक का छिड़काव करते हुए कुंवरलाल एक घर के पास पहुंच गया। इसी बीच उक्त घर में रहने वाला इंद्रपाल अचानक सामने आ गया और उसके ऊपर दवा के छींटें पड़ गए। इसी बात को लेकर आगबबूला हुए इन्द्रपाल ने अपने चार साथियों को बुला लिया। उन्होंने कुंवरपाल के हाथ पैर पकड़ लिए। इसके बाद इंद्रपाल ने स्प्रे मशीन से उसके मुंह पर दवा का फौव्वारा चला दिया। 
जिससे युवक के मुंह में कीटनाशक के कुछ अंश चले गये। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे बिलासपुर में एक निजी चिकित्सक के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर परिजन उसे मुरादाबाद के पाकबाड़ा स्थित डेंटल कॉलेज ले गए। वहां उसे आइसीयू में भर्ती कर लिया। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं मृतक के भाई हरिशंकर ने इन्द्रपाल सहित प् पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी। जिसपर भोट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा