ग्राम्या ने 80 आदिवासी परिवारों को दिये राहत सामग्री, सावधानी बरतने को किया प्रेरित
जनसंदेश न्यूज़
नौगढ़/चंदौली। कोविड-19 के वैश्विक महामारी में गरीबों की सेवा करने में सतत प्रयत्नशील ग्राम्या संस्थान ने गुरूवार को औराही गांव में जरूरतमंद 80 वनवासी परिवारों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं एवं खाने-पीने की सामग्रियां उपलब्ध कराई। आदिवासियों के बीच राहत सामग्री के वितरण के दौरान संस्थान के सदस्यों ने उन्होंने कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये और पूर्ण रूप से सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया।
इस दौरान संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने आदिवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के इस संक्रमण काल में हम सभी को सतर्क रहते हुए सावधानी पूर्वक इस बिमारी के फैलाव को रोकने का कार्य करना है, जिसके लिए हमें साफ-सफाई के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को पूर्णतः पालन करना होगा। ऐसी स्थिति में हम कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ सकते है।
प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र सिंह ने इसके बचाव के लिए आरोग्य सेतु एप के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस एप के माध्यम से जो डाटा एकत्रित होगी उससे सरकार को कोरोना के संक्रमण की वस्तुस्थिति का पता चलेगा साथ ही हमें और आपको अलर्ट भी मिलती रहेगी। इस मौके पर संस्थान की नीतू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।