घटतौली की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने दो कोटेदारों का कोटा किया निरस्त, कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़ 
अतरौलिया/आजमगढ़। प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी कोटेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे है। और गरीब कार्ड धारकों के साथ दबंगई करते हुए राशन की कालाबाजारी कर रहे है। कुछ ऐसा ही काम जिले के अतरौलिया में देहुला सल्तनत व सरैया रत्नवे के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण को लेकर किया जा रहा है। 
शासन की मंशा के अनुरूप कोटेदार मनमानी करते हुए घटतौली करने का कार्य कर रहे है। ग्रामीणों के शिकायत के बाद जांच के लिए पहुंचे उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर अतरौलिया के देहुला सल्तनत में पहुंचे। जहां उन्होंने राशन वितरण में घोर लापरवाही पाई। 
जांच में अंत्योदय कार्ड पर तो राशन का वितरण सही पाया गया, लेकिन पात्र गृहस्थी में लाभार्थियों को गल्ला यूनिट से कम वितरण किया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर ने तत्काल सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा लगातार कम राशन दिये जाने का आरोप लगाया। इसी प्रकार उपजिलाधिकारी ने बुढ़नपुर स्थित कोयलसा ब्लॉक के सरैया रत्नावे गांव के कोटेदार द्वारा गांव में राशन वितरण करते समय प्रति यूनिट एक से डेढ़ किलो की घटतौली पाया। जहां ग्रामीणों का कहना है कि यह घटकौली प्रति महीने कोटेदार द्वारा की जाती है, जब इसका विरोध किया जाता है तो कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि जब हमें ही राशन कम मिलता है तो पूरा राशन हम ग्रामीणों को कहा से वितरण करें। 
उपजिलाधिकारी ने संज्ञान में लिया और तुरंत सप्लाई विभाग को निर्देशित कर जाँच कर उचित कार्यवाही करने को कहा। उपजिलाधिकारी की कार्रवाई के बाद एक तरफ जहां कोटेदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। 



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार