घर जा रहे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक को अर्न्तजनपदीय बदमाशों ने मारी गोली, पांच बदमाशों में एक धराया



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के विजयीपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने भावापुर निवासी दिलीप सिंह पुत्र बेचन सिंह के पैर में गोली मार दी। घायल को एम्बुलेंस से ज्ञानपुर ले जाया गया जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया हैं। गोलीकांड की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आर के वर्मा, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। 
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक बदमाश अपने बाइक से जा रहे थे कि विजयीपुर पहुंचते कि बाइक मे पेट्रोल खत्म हो गया था। उसी समय भावापुर निवासी दिलीप सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे। बदमाशों ने पैर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक बदमाशों ने बाइक छीन कर फरार हो गए। लॉकडाउन की वजह से लोग घटनास्थल पर नही थे। बन्दूक की आवाज सुनकर जब तक लोग वहां आते तब तक बदमाश नौ दो ग्यारह हो गये।



पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र की लूट के नियत से अंतर्जनपदीय बदमाश आये थे। थानाध्यक्ष सुरियावां ने उनको रोककर तलाशी ली चार बदमाश फरार हो गये। भागते समय दिलीप सिंह की मोटरसाइकिल छीनकर उनके पैर में बदमाशों ने गोली मार दी। एक बदमाश पकड़ा गया हैं पूछताछ की जा रही हैं। एक युवक के अपहरण किये जाने के मामले में पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि छानबीन की जा रही हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार