घर-घर गूंजा भय प्रकट कृपाला...राम मंदिर बंद होने से मायूस रहें भक्तगण



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। चौत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी  यानी नवरात्र के आखिरी दिन भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार लॉकडाउन होने की स्थिती में शहर के सभी राम मंदिर का पट बंद होने से भक्तगण मायूस दिखे। अपने घरों में ही प्रभू श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। और मंगल गीत गाया गया। 
अस्सी स्थित श्रीरामजानकी मठ के महंत रामलोचन दास ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म मध्याह्न में  यानी दोपहर के समय कर्क लग्न में हुआ था। उस समय चन्द्रमा पुनर्वसु नक्षत्र में था और सूर्य मेष राशि में था राम नवमी के दिन व्रत रखने की भी मान्यता है। शुभ मूहूर्त प्रातरू काल 3 बजकर 41 मिनट से शुरू हुआ जो अपराह्न दो बजकर 43 मिनट तक रहा । रामजानकी मठ में सुबह ही भगवान श्रीराम,जानकी व लक्ष्मण के विग्रह का पंचामृत से स्नान कराया गया। नूतन वस्त्र धारण कराया गया इसके पश्चात सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार किया गया। मध्याह्न में भगवान की भव्य आरती उतारी गयी। इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया । महंत रामलोचन दास ने बताया कि लॉकडाउन के चलते भक्त नही आ सके लेकिन मठ की ओर से राम नवमी का उत्सव भव्य रूप से मनाया गया। बताया कि इस दिन अगर आप रामचरित मानस का पाठ करते हैं तो काफी शुभ होता है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार