घबराने की जरुरत नहीं, सिर्फ आवासीय लाइट होंगे ऑफ, ग्रिड फेल होने की आशंका को बिजली मंत्रालय ने किया खारिज


समस्त विद्युत वितरण उपकेंद्रों पर लगा दी गयी है अभियंताओं और कर्मचारियों की ड्यूटी


पीएम मोदी ने रविवार रात नौ बजे नौ मिनट लाइट ऑफ करने का जनता से किया है आह्वान

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हुए लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लाइट ऑफ करने का जनता से आह्वान किया है। इस दौरान जनता को अपने-अपने घर से बाहर निकल कर दरवाजों या बालकनियों में दीपक, मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश लाइट को जलाने को कहा गया है। इससे घबराने की जरुरत नहीं है, क्योंकि इस दौरान सिर्फ और सिर्फ आवासीय घरों के ही लाइट ऑफ होंगे। केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने भी लाइट ऑफ होने पर ग्रिड फेल होने की संभावाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इसके लिए मुकम्मल तैयारियां की जा चुकी है। इस बाबत उत्तर प्रदेश राज्य भार प्रेषण केंद्र को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। 
इस बीच पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. ने भी पीएम के आह्वान पर होने वाले लाइट ऑफ को देखते हुए सभी वितरण उपकेंद्रों पर विभागीय अभियंताओं और कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। हालांकि जानकारों का कहना है कि ग्रिड को बचाए रखने के लिए ग्रिड की फ्रीक्वेंसी न्यूनतम 49.2 और अधिकतम 50.2 हर्ट्ज तक होना चाहिए। मानक से कम या अधिक खपत होने की स्थिति में अगर फ्रीक्वेंसी 49 हर्ट्ज के नीचे आया तो ग्रिड फेल होने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसलिए ट्रांसमिशन इकाई के अफसर सभी ग्रिड की फ्रीक्वेंसी को मानक के अनुरूप बनाए रखने के लिए निरंतर इस पर निगाह जमाए रहते हैं। सभी पारेषण उपकेंद्रों पर इस अवधि में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के स्तर पर करीब तीन हजार मेगावॉट के विद्युत भार में आने वाली कमी को मैनेज करके अन्य विद्युत भार खोला जाएगा। रिएक्टर सर्विस में रहेंगे और छोटे उत्पादन इकाई को थर्मल बैकिंग कराए जा सकते हैं। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े 21 जिलों में लॉकडाउन में 2000 से 2200 मेगावाट बिजली की खपत है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के. बालाजी व निदेशक तकनीकी पीपी सिंह ने कहा है कि सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जनता से अपील है कि वह लॉकडाउन में अपने-अपने घरों में रहे और पीएम के आह्वान का पालन करें। वाराणसी के मुख्य अभियंता वितरण मनोज अग्रवाल का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सभी वितरण उपकेंद्रों पर अभियंताओं और कर्मचारियों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इसमें लापरवाही किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता विजयपाल ने कहा कि इस दौरान जनता को थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी। बत्ती बंद करने के दौरान पंखे व अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण चालू रखें। बत्ती ऑन करने के बाद उसे बंद कर सकते हैं। अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल ने कहा कि इसके पहले भी ब्लैकआउट होता रहा है। घबराएं नहीं, सभी तैयारियां कर ली गई। जनता रविवार को रात नौ बजे लाइट बंद कर पीएम के आह्वान का पालन करें।



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार