गेहूं क्रय केंद्रों पर कर लें आवश्यक तैयारी, 15 अप्रैल से शुरु होने वाली गेहूं खरीद के लिए मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
गोवंश आश्रय स्थलों के लिए एक मुश्त सालभर के लिए भूसा खरीदने पर दिया जोर
सामग्री ढोने वाले भरे अथवा खाली वाहनों के चालकों को अनावश्यक न करें परेशान
यूपी निवासियों सहित सूबे में रह रहे अन्य लोगों संग किसी भी हाल में न हो दुर्व्यवहार
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। सूबे के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने निर्देश दिया है कि वर्तमान में गेहूं की चल रही कटाई को देखते हुए गेहूं क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जायं। ताकि आगामी 15 अप्रैल से सभी गेहूं क्रय केंद्र पूरी तरह क्रियाशील हो सकें। दूसरी ओर, उन्होंने कहा है कि निराश्रित गोवंश स्थलों के लिए सालभर के भूसे की व्यवस्था हर हाल में करा ली जाय।
श्री तिवारी ने कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे विभिन्न उपायों के क्रम में इस बारे में भी सभी जनपदों को पत्र लिखकर निर्देश दिये है। उन्होंने कहा है कि यूपी निवासियों समेत प्रदेश में रह रहे अन्य राज्यों के लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए उनके भोजन, दवा, स्वास्थ सुविधा आदि में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। इसी प्रकार किसी भी खाली या भरे मालवाहक को अनावश्यक रूप से रोका या परेशान न किया जाय। लेकिन यह ध्यान रखा जाय कि ऐसे वाहनों का दुरुपयोग लोगों को ढोने में न हो।
उन्होंने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय। मुख्य सचिव ने कम्यूनिटी किचन व्यवस्था और मजबूत करने समेत उनमें सरकारी संग गैर सरकारी निजी संस्थाओं का सहयोग लेने पर जोर दिया है। हालांकि वाराणसी में डीएम कौशल राज शर्मा ने इस दिशा में व्यापक स्तर पर पहल की है। श्री तिवारी ने आम जनता को उपलब्ध करायी जाने वासी सामग्री का अधिकतम रेट तय कर इसकी जानकारी नागरिकों को देने और सामग्री की ढुलाई करने वाले वाहनों पर उसे चस्पा कराने को कहा है। उन्होंने मजदूरों और अन्य पात्र लोगों समेत रिक्शा चालकों, रेहड़ी/ फेरी वाले आदि को भी खाद्यान्न मुहैया कराने पर बल दिया है।