गरीबों पर वात्सल्य बरसा रही इस अस्पताल की निदेशक, प्रतिदिन गरीबों में वितरित कर रही राशन
वात्सल्य अस्पताल की निदेशक ने बांटे खाद्य सामग्री
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। लॉकडाउन की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे मजदूर वर्ग को राशन वितरित करवाने के क्रम में वात्सल्य अस्पताल प्रयागराज की निदेशक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल एवं प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा द्वारा बुधवार को मटियारा रोड, अल्लापुर और दारागंज में जरूरतमंदों को चिन्हित करके राशन सामग्री का वितरण किया गया। स्थानीय मंडल अध्यक्ष, सभासद और कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्य के लिए सहयोग दिया।
वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ0 नीरज अग्रवाल एवं डॉ कीर्तिका अग्रवाल की देखरेख में प्रतिदिन लॉकडाउन में जिनकी रोज़ी रोटी बंद हो गई और अन्य साधन भी नहीं है। ऐसे सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों में राशन सामग्री वितरित की जाती है। वात्सल्य सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर उनकी लिस्ट तैयार करने के उपरांत उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रति व्यक्ति दूरी निर्धारित कर एक जगह एकत्रित करवाकर राशन वितरित किया जाता है।
इसके साथ ही प्रतिदिन वात्सल्य सेवा समिति के माध्यम से शहर के विभिन्न चौराहों में हमारी सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों को प्रातः 6 बजे से चाय बिस्किट का वितरण भी किया जाता है।