गरीबों को औसत से कम राशन बांटने पर डीएम ने कोटेदार को जेल भेजने का दिया आदेश, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मड़ियाहूँ/जौनपुर। औसत से कम गरीबों को राशन बांटने के आरोप में डीएम ने एक कोटेदार को जेल भेजने का आदेश दिया है। आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आरोपी कोटेदार को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दिया है। 
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को मड़ियाहूं तहसील के पाली सुमेला गांव में जाकर लोगों का हाल-चाल पूछा तथा राशन वितरण की जानकारी प्राप्त की। गांव के जब्बार ने बताया कि कोटेदार रामलखन कनौजिया द्वारा उन्हें 07 यूनिट पर 10 किलो चावल दिया गया। 
इसी तरह मुर्तजा को 06 यूनिट पर 10 किलो चावल कोटेदार द्वारा दिया गया। धन्नो पत्नी कलामत ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनका नाम कोटे से काट दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को निर्देश देते हुए कहा कि कोटेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसे तत्काल जेल भेजा जाए। 
इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी कौशलेस मिश्र से पूछा गया तो उन्होंने बताया कोटेदार को थाने में बैठाया गया है। रात 9 बजे तक इसकी जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार