गरीबों की तस्वीर साझा नही, बल्कि मदद करें, सपा नेता ने गरीबों को पहुंचाई मदद



जनसंदेश न्यूज़ 
धानापुर/चंदौली। कोविड-19 के संकट काल में संघर्षशील समाजवादी नेता अंजनी सिंह ने जरूरतमंदों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उनकी मदद कर रहे है। लॉकडाउन के दौरान उन्हें ऐसे दर्जनों को लोगों को राशन वितरण किया साथ ही गरीबों की दवाई खत्म होने पर खुद के पैसे से दवाई भी खरीद कर दी। 
सपा नेता अपने गाँव, घर के साथ ही नौरंगाबाद से लोगों कि समस्याओं को सुनने और मदद करने का काम कर रहे हैं। इस काम में अनिल राय शैलेंद्र सिंह, अरमान खान, मुगले आजम, जावेद खां, इबरार खां, पिंटू पाल, इकबाल प्रधान, राघवेंद्र सिंह, अजीत सिंह, विवेक सिंह बिट्टू सहित क्षेत्रीय युवा उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
समाजवादी नेता ने कहा कि भारत का ग़रीब दयालु और स्वाभिमानी होता है। व्यक्ति बेहद मजबूरी में ही किसी के आगे हाथ फैलाकर कुछ लेता है। ये समय किसी मजबूर के तस्वीर को साझा करने का नहीं है, बल्कि उनकी भरपूर मदद करने का है। लॉकडाउन आगे बढ़ने पर जब मजदूरों की समस्याएं बढ़ेगी तो प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझते हुए जरूरमंदों तक सुविधाएं पहुंचाने का ख्याल रखना होगा। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा