गरीबों के लिए इस चेयरमैन ने की पहल, रोज 500 लोगों को भोजन के साथ ही 2 हजार परिवारों को दी खाद्य सामग्री


गरीबों का हाथ थामने के लिए चेयरमैन मुख्तार अहमद ने बढाया कदम


पिछले कई दिन से पांच सौ पके भोजन का वितरण किया जा रहा पैकेट


कस्बा के जरूरतमंदों को खाने-पीने के सामान की नहीं होगी कमी

जनसंदेश न्यूज़
लालगोपालगंज/प्रयागराज। स्थानीय कस्बा में रोज खाने कमाने वाले मजदूरों के साथ गरीब और असहायों की एक बड़ी संख्या शुमार की जाती है। जो लॉक डाउन के चलते लगातार घरों पर बेकार बैठे हैं। मुसीबत की इस घड़ी में नगर चेयरमैन ने जरूरतमंदों का हाथ थामने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है। लॉक डाउन के बाद अब तक दो हजार गरीब परिवार को खाद्य सामग्री घर-घर पहुंचाने के साथ ही प्रतिदिन पांच सौ पके भोजन का पैकेट लोगों में बांटने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
स्थानीय कस्बा में जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन के ग्यारह दिन के दौरान गरीब किसान, मजदूर, ठेले, खोपचे और भीख मांगने वालों के साथ रोज खाने-कमाने वाले कुंबा को अपने परिवार का अब पेट पालना मुश्किल हो रहा है। बाजार और कल कारखानों में ताला लगने से लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही है। जिससे इस तरह का परिवार दो जून की रोटी जुटाने में बेबस है। 



कस्बा में इस तरह के हजारों परिवार की स्थिति परिस्थिति को भांपते हुए नगर पंचायत चेयरमैन मुख्तार अहमद ने जरूरतमंदों के घर-घर राशन पहुंचाने का फैसला किया। पिछले दिन लखनऊ राजमार्ग से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के साथ गांव गांव में पके भोजन का पैकेट मुहैया कराया। विगत मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के भीतर कस्बा के दो हजार गरीब कुंबा को आटा, चावल, दाल, नमक समेत अन्य खाद्य सामग्रियों से भरा थैला घर-घर पहुंचाने का काम किया। ठंडे पड़े चूल्हा का इंतजाम होता देख लाभान्वित परिवार ने चेयरमैन को खूब दुआएं दीं। 



चेयरमैन ने बताया कि हर जरूरत को सामान उपलब्ध कराया जाएगा। लॉक डाउन खुलने तक जरूरतमंद परिवार को खाने-पीने के सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी। पके भोजन के साथ खाद्य सामग्रियों के वितरण का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार