गरीब असहायों के लिए दानवीर बनें अंकुर, हजारों लोगों को दिया भोजन-राशन



जनसंदेश न्यूज़
जखनियां/गाजीपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों को रोजी-रोटी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों की बढ़ रही परेशानियों को देखते हुए समाजसेवी अंकुर सिंह  रोजाना उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सहयोग कर रहे हैं, ताकि इस विषम परिस्थिति में उन्हें सहायता मिल सके। 
जखनिया क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी समाजसेवी अंकुर सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को एक दर्जन ग्राम सभाओं में दो हजार पैकेट खाद्य सामग्री का वितरण घर-घर जाकर किया गया। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। वही अंकुर सिंह ने कहा कि समाज सेवा की इस मुहिम को आगे भी जारी रखा जाएगा और प्रशासन को हरसम्भव सहयोग दिया जाएगा। जलालपुरधनी, रघुनाथपुर भटेवर, सदरजहांपुर, माखनपुर, बरोड़ीह, मुबारकपुर, शाहबपुर, एमाबंसी आदि गांव शामिल रहे। 
इस मौके पर अभय सिंह प्रधान, अजय सिंह, पारस गिरी, चंचल चौहान, पारस यादव, प्रदीप यादव, मंगल यादव, राजू मौर्य, नल्ली सिंह, संजीत चौहान, पिंटू सिंह, पूर्व प्रधान संदीप जायसवाल, रविंद्र राम, प्रधान अजय सिंह, बिट्टू यादव, मनीष यादव, विक्की यादव आदि भी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा