गंगा में स्नान कर बाहर निकला युवक हुआ मूर्छित, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
जनसंदेश न्यूज़
विंध्याचल/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरतर तिराहे के पास गंगा नदी में स्नान करके निकले युवक अचानक मूर्छित हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि अचानक रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालुदास पुत्र बेदुदास उम्र 49 वर्ष निवासी बिहार राज्य के कटिहार जिला थाना शीतलमनी का बताया गया। लालूदास अपने घर से विंध्याचल बरतर तिराहा के पास चल रहे गंगा प्रदूषण के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। जो लॉक डाउन होने की वजह से यही फंस गया था और अपने दो दर्जनों साथियों के साथ यही रह रहा था। गुरुवार को सुबह गंगा स्नान करने के लिए गया हुआ। स्नान करने के बाद बाहर निकला और उसे चक्कर आया और वहीं गिर गया। इसकी सूचना पर उसके साथ रह रहे लोगों ने पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।