गाजीपुर निवासी की गुजरात में कोरोना वायरस से मौत, गांव में मचा कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बाराचवर गांव निवासी रामप्रवेश सिंह ऊर्फ मुन्ना उम्र (56) पुत्र राधेश्याम सिंह की कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि रामप्रवेश सिंह अपने परिवार के साथ गुजरात के अहमदाबाद में रहकर 25 वर्षाें से ट्रांसपोर्ट मे नौकरी करते थे। बीते 23 अप्रैल को इनको ब्रेन हेमरेज हो गया था। इनकी पत्नी मीना सिंह पुत्र प्रशांत सिंह तथा पुत्री मोनी ने सीटी मेडिकल कालेज अहमदाबाद में ले जाकर भर्ती कराये। जब इनका जांच हुआ तो ये कोरोना पॉजीटिव निकले। वही इनकी पत्नी, पुत्र और पुत्री का जांच हुआ तो ये सभी तीनो की रिपोर्ट निगेटिव मिली।  
रामप्रवेश सिंह का ब्रेन का आपरेशन 24 अप्रैल को हुआ। 27 अप्रैल दिन सोमवार के दिन तीन बजे शाम को इनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इनके पुत्र प्रशान्त की उपस्थिति मे बिना मुखाग्नि दिये दाह संस्कार कर दिया। इनके परिवार को प्रशासन की देख रेख मे क्वांरटीन किया गया है। इनके मृत्यु की सूचना मोबाइल द्वारा बाराचवर में इनके परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। 
ये तीन भाईयों में सबसे बड़े थे। रामप्रवेश सिंह की दो बेटियां है और एक बेटा है। बड़ी बेटी की शादी हो गयी है, वही एक बेटी और बेटा अविवाहित है। बेटा अहमदाबाद से बी टेक कर रहा है। रामप्रवेश सिंह के पिता राधेश्याम सिंह ने रूधे गले से बताया अभी तो पूरे देश मे लॉकडाउन है, जब खुलेगा तो वो सब आ पायेगे। और उनका क्रिया कर्म होगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार