गाजीपुर के इस गांव में लगातार दिख रहे तेदुएं, आखिर क्या हैं राज? एक को मारा, एक पकड़ाया, अब दो और....


लगातार गांव में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल


जनसंदेश न्यूज 
कठवामोड़/गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में अभी भी तेंदुआ का आतंक फैला हुआ है। बीते गुरूवार से ही सुसुण्डी गांव में मोहित राईनी के डेरे पर 2 तेंदुए को देख पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि बुधवार को शक्करपुर गाव में वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद एक तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा और महराज गंज जनपद के मधवलिया के जंगल मे छोड़ा था। जबकि इसके पूर्व भी एक तेंदुए को ग्रामीणों ने मार डाला था। लगातार तेंदुए के मिलने से विभागीय अधिकारी भी हैरान है।
बता दें कि 11 दिन पहले एक तेंदुए को वन विभाग के लापरवाही से तीन लोगों के घायल होने के बाद ग्रामीणों द्वारा मारा गया। दूसरे ही दिन एक और तेंदुआ नगवा उर्फ नवापुरा गांव के नदी के किनारे रामदरश के ट्यूबवेल पर दिखाई दिया। जिसे बीते बुधवार को शक्करपुर गांव में ग्रामीणों ने घेर लिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पूरे दिन काफी प्रयाास के बाद तेंदुए को बेहोश कर पकड़ा। महराजगंज जनपद के मधवलिया के जंगल में उसे छोड़ा था कि पुनः गुरूवार को सुसुण्डी गांव में  मोहित राईनी के डेरे पर 2 तेंदुए को देखा गया।  
सूचना पर 12 बजे रात्रि में पहुंची पुलिस पूरे रात खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नही चला। शुक्रवार की सुबह वन विभाग एसडीओ जय प्रकाश तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पैरों के निशान देख कर तेंदुए की मौजदूगी की पुष्टी किया। तेंदुए को पकड़ने के लिए विभागीय लोग गांव में डेरा डाले थे कि फिर रात्रि में जब कल्लू राईनी पेशाब करने उठा और टार्च जलाया तो बगल के ईख के पेड़ी से दो तेंदुए निकलते दिखे। घर के बगल के व्यक्ति कौसर को बुलाया और उन्हें भी दिखाया।  शोर मच जाने से गांव के लोग टार्च जलाकर लाठी डंडे लेकर खोजबीन करते रहे है। लेकिन कुछ पता नही चल पाया, तेंदुए की खोज में फिलहाल वन विभाग की टीम डेरा डाले हुई है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार