एक नजर डालिए देशभर में कोरोना के इस रिपोर्ट पर, केस कम नहीं पर आंकड़े कर रहे इस तरफ इशारा
भारत में 24 टेस्ट पर एक संक्रमित मिल रहा, यह औरों से बेहतर
24 घंटे में 941 संक्रमित, मृतक 37, संक्रमितों की संख्या 12,968, 325 जिलों में एक भी केस नहीं
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। देश में कोरोना के केस कम नहीं आ रहे, पर सरकार के मुताबिक अभी हमारा आंकड़ा खतरे का इशारा नहीं कर रहा है। औरों से हमारा आंकड़ा ठीक है। प्रत्येक 24 केस मे एक ही पॉजिटिव हो रहा है। देश में गुरुवार को 941 संक्रमित मिले, जबकि मृतकों की संख्या 37 रही। संक्रमितों की तादाद 12,968 हो गई जिसमें 1489 ठीक हो चुके हैं।
गुरुवार को केंद्रीय मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कम टेस्टिंग के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि देश में जरुरत के हिसाब से टेस्टिंग हो रही है। क्षमता बढ़ाने पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां कोरोना फैलने की रफ्तार बाकी देशों से कम है। जापान में 11.7, इटली में 6.7, अमेरिका में 5.3 और ब्रिटेन में 3.4 लोगों का टेस्ट होने पर एक पॉजिटिव केस मिलता है। लेकिन इस मामले भारत में स्थिति बेहतर है, क्योंकि यहां हर 24 टेस्ट के बाद एक संक्रमित मिल रहा है। अब तक दो लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए हैं जिनमें से 30043 टेस्ट आज हुए।
आईसीएमआर के प्रतिनिधि ने बताया कि देश को 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट गुरुवार को चीन की दो फर्म से मिल गईं। अब इसके जरिए देश के उन इलाकों में जांच होगी, जहां कोरोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इस किट से कोरोना की जांच नहीं होगी, बल्कि इससे पता चलेगा कि कहीं आप कभी कोरोना से संक्रमित तो नहीं थे। जब आप किसी वायरस या पैथोजन से संक्रमित होते हैं, तो शरीर इसकी प्रतिक्रिया में एंटीबॉडी बनाता है। इस टेस्ट में इन्हीं एंटीबॉडी का पता चलेगा। इस टेस्ट में उंगली से एक-दो बूंद ब्लड सैंपल लेकर उसमें आईजीजी एंटीबॉडी की मात्रा का पता लगाएंगे। अगर कोई व्यक्ति पहले कोरोना संक्रमित रहा हो और अपने आप ठीक हो गया होगा तो इस टेस्ट से उसकी पहचान संभव हो पाएगी। इससे हम जान पाएंगे कि कितने लोग तक संक्रमण पहुंचा।
325 ऐसे जिले, जहां कोरोना का कोई केस नहीं
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोनावायरस से निपटने के लिए कंफेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की बैठक में तय हुआ कि कोरोना से लड़ने के लिए मेक इन इंडिया का सहारा लिया जाएगा। इसी के तहत देश में स्वास्थ्य उपकरण बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश में 325 ऐसे जिले हैं जहां कोई केस नहीं मिला है। हमारा संक्रमितों के इलाज पर पूरा फोकस है। देश में 12.5ः के हिसाब से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। देश में 27 ऐसे जिले हैं, जहां पहले संक्रमित पाए गए थे और अब पिछले 14 दिनों से यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया। अभी तक देश में 2 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हुई है। इसकी क्षमता बढ़ाने पर काम हो रहा है।
यह है राज्यवार आंकड़ा
इस बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,968 हो गई है। आज 447 मामले सामने आए। इनमें महाराष्ट्र में 165, गुजरात में 105, मध्यप्रदेश मे 42, कर्नाटक में 34, राजस्थान में 28, तमिलनाडु में 25, उत्तरप्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 18, हरियाणा में 9, जबकि बिहार में 2 मरीज मिले हैं। ये आंकड़े ूङ्म५्र1ि9्रल्ल्िरं.ङ्म१ॅ और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को देश में 12 हजार 759 संक्रमित हैं। इनमें से 10 हजार 824 का इलाज चल रहा है। 1514 लोग ठीक हुए हैं और 420 की मौत हुई है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3008 संक्रमित, मुंबई में 1863 पीड़ित, मध्यप्रदेश में 980, दिल्ली में 1578, राजस्थान 1101, उत्तरप्रदेश 751,बिहार 74, गुजरात में 871 शामिल हैं।