एक घर में पुलिस की छापेमारी, पुरूष सदस्य फरार तो युवती हुई गिरफ्तार, जानिए क्यों?



जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के कोहडा गांव में शनिवार की शाम एक मकान से 145 शीशी अवैध शराब बरामद कर एक महिला को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी करके मौके से 145 शीशी अवैध देशी शराब बरामद किया। इस दौरान घर के पुरुष भाग निकले। 
मौके पर मौजूद एक युवती गुडिया को हिरासत में ले लिया। जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया। इस संबंध पुछे जाने पर उप निरीक्षक लव कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई थी। 60 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर चालान भेजा गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा