ड्यूटी पर जा रहे थे पुलिसकर्मी, बाजार में एक किलोमीटर तक होती रही पुष्पवर्षा, हुए अभिभूत 


प्रभारी निरीक्षक ने की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

जनसंदेश न्यूज
अतरौलिया/आजमगढ़। कोरोना संक्रमण को रोकने में पुलिस के योगदान से अभिभूत होकर अतरौलिया नगर पंचायत में ड्यूटी पर जाते हुए पुलिस कर्मियों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने वाले योद्धाओं के स्वागत में समाजसेवी हिमांशु पांडेय व नीरज तिवारी के नेतृत्व नगर पंचायत में पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा की गई। अतरौलिया प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द्र प्रताप सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन कुमार गुप्ता, एसआई ओम प्रकाश, केशर यादव, सहित लगभग दर्जनों पुलिस कर्मी अपने कार्य पर निकले। केसरी तिराहा से उन पर पुष्प वर्षा प्रारंभ हुई जो जायसवाल त्रिमुहानी तक चलता रहा। लगभग एक किलोमीटर तक लोग अपने घरों के बालकनी से तथा दरवाजे पर खड़े होकर पुलिस कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे। 
प्रभारी निरीक्षक हिमेंद्र सिंह लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील कर रहे थे। वहीं बाजार के लोगों ने कहा कि जब हम लोग घरों से निकलने में डर रहे थे ऐसे में यह पुलिस कर्मी बिना किसी सुरक्षा कवच लिए संदिग्ध लोगो को उन्हें उचित स्थान पर भेज रहे थे। समाजसेवी हिमांशु पांडेय और नीरज तिवारी ने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी तथा मीडिया कर्मी का इस महामारी में लड़ने का जो योगदान है उससे पूरा समाज इनका अभारी रहेगा। 
इस मौके पर मुख्य रूप से योगेंद्र प्रताप सिंह, लालजी सिंह, भानु प्रताप सिंह, संदीप पांडेय, विपिन पांडेय, सुशील पांडेय, प्रदीप पांडेय, अंकित शुक्ला सहित आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा