ड्यूटी छोड़कर जा रहे अधिकारी को जिलाधिकारी ने पकड़ा, जमकर लगाई फटकार, होगी निलंबन की कार्रवाई


जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान बुधवार को ड्यूटी छोड़ भाग रहे आजमगढ़ के एक अधिकारी सुनील कुमार पटेल को पकड़ लिया और ड्यूटी से भागने पर उसे जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने उक्त अधिकारी के संबंध में संबंधित जिलाधिकारी से अवगत कराया। जिस पर आजमगढ़ जिलाधिकारी उक्त अधिकारी को निलंबित किये जाने की बात कहीं।
बता दें कि सुनील कुमार पटेल अवर अभियंता ग्राम्य विकास विभाग के पद पर विकास खंड मिर्जापुर, आजमगढ़ में तैनात हैं। जिनकी ड्यूटी बुधवार को राशन वितरण में लगाई गई थी। लेकिन यह अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से बनारस जा रहे थे। 
इसी बीच नाउपुर बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे जिलाधिकारी की नजर जब उक्त अधिकारी पर पड़ी तो पूछताछ की। जहां पता चला कि उक्त अधिकारी अपनी ड्यूटी छोड़कर आजमगढ़ से जौनपुर होते हुए बनारस जा रहा था। जिलाधिकारी ने तुरंत इस प्रकरण की सूचना आजमगढ़ जिलाधिकारी को दी।  
जिसपर आजमगढ़ जिलाधिकारी ने फोन पर ही कहा कि अवर अभियंता को कार्य में लापरवाही पर निलंबित किया जाएगा। इसी प्रकार जौनपुर में संविदा पर तैनात डॉ राम नारायण पांडेय भी अपनी ड्यूटी छोड़कर बनारस जा रहे थे। उन्हें भी जिलाधिकारी द्वारा रोक कर पूछताछ की गई। जिससे पता चला कि उनकी ड्यूटी सुबह 8.00 बजे से 2.00 बजे तक थी। किंतु वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने से पहले ही अपने आवास बनारस जा रहे थे।
जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और निर्देश दिया कि अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें तथा सीओ केराकत को निर्देश दिए कि इनको 03 दिन में एक ही बार ड्यूटी समय के बाद बॉर्डर से बनारस जाने दिया जाए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा