डुप्लीकेसी से बढ़ी राशन की डिमांड, डीएम ने सोमवार को कई इलाकों का दौरा कर फूड पैकेट व राशन किट वितरण का जायजा लिया

 


ऐसे लोगों की कमी नहीं जो सरकारी व संस्था-संगठनों से दी जा रही सहायता का ले रहे दोहरा लाभ



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज र्श्मा ने सोमवार को विभिन्न इलाकों को दौरान कर दौरा कर फूट पैकेट और राशन वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर कुछ स्थानों पर कई लोग सरकारी व निजी संस्थाओं की मदद समेत अलावा कोटेदार का राशन लेते भी पाये गये।


डीएम ने बताया है कि जिले में फूड पैकेट और राशन किट की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन सुबह-शाम कुल मिलाकर औसतन 34 हजार से ज्यादा फूड पैकेट वीडीए का फूड सेल क्षेत्रवार थानों के जरिये बांट रहा है। इसमें डुप्लीकेसी के मामले भी हैं। इसके बावजूद बीते दो दिन से कई जगह सहायता न मिलने की खबरें अखबारों में आ रही हैं। उस समाचारों का सत्यापन भी कराया गया। वास्तव में कुछ स्थान पर राशन किट प्राप्त करने वाले लोग फूट पैकेट का भी इंतजार करते हैं और वह पैकेट न मिलने पर उसे प्रचारित करते हैं। प्रयास यह है कि जिसे राशन किट दिया जा रहा है उसे फूड पैकेट से अलग कर दिया जाय। लेकिन थाना, तहसील और वीडीए के बीच तालमेल के बावजूद स्थिति ठीक होने के बजाय डुप्लीकेसी अधिक होने से डिमांड बढ़ गयी। फलस्वरूप इस कार्य की समीक्षा कर नयी व्यवस्था निर्धारित करनी पड़ी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार