दुकान खोल बैठे कई दुकानदारों पर चली पुलिस की लाठियां, दुकान छोड़ भागे दुकानदार



जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान महीनों से बंद दुकानों और कारोबारियो को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी कर राज्य सरकारों को दिशा निर्देश दिए गये थे। कोरोना महामारी से गैर संक्रमण वाले शहरों में छोटे मोटे दूकानदारों को शर्ताे के आधार पर दुकानों को खोलने की इजाज़त दी जाएगी। लेकिन अभी राज्य सरकारें इस दिशा में कोई गाइडलाइन अभी तक जारी नही किया है। इसके बावजूद कारोबारियांे व दूकानदार गलतफहमी में अपनी दुकानों की सफाई कर दुकानें  खोलने लगे।
बिना राज्य के दिशा निर्देश जारी किए बगैर करछना तहसील के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक बाजारों अधिकांश दुकानों को खुली देख करछना पुलिस के हाथ पांव फूल गये। बस क्या था लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अपने पर उतर आयी। और ऐसा अभियान चलाया कि दर्जनो से अधिक दूकानदार पर पुलिसिया हंटर चला। पुलिसिया कार्रवाई से अफरा-तफरी मच गई। कईयों को बेहिसाब लाठियाँ पड़ी। कुछ दुकानदार पड़ोसी को मार खाते देख डर से वह मार से बचने के लिए अपनी खुलीं छोड़ कर भाग निकले। 
ज्यादातर दूकानदार करछना मुख्यालय की मुख्य बाजार के अलावा साधु कुटी चौराहा, बेला चौराहा, घटना बाज़ार, बरदहा, कौवा बाज़ार, करेहा आदि बाजारो के रहे। करछना पुलिस के इस कार्रवाई से बाजारों की सड़कों पर सही मायने में संपूर्ण लॉकडाउन का असर दिखा। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार